Events and Activities Details |
Extension Lecture on International Literacy Day 8 September,2023
Posted on 12/09/2023
दिनांक 11/09/2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चरखी दादरी में लीगल लिटरेसी सेल के द्वारा “विश्व साक्षरता सप्ताह” के उपलक्ष्य में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान का विषय था ‘’क़ानूनी साक्षरता ’’। इस विषय पर व्याख्यान देने के लिए क़ानूनी सहायता प्राधिकरण, चरखी दादरी से पैनल अधिवक्ता दिव्या गोयल जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने भारतीय संविधान की विभिन्न धाराओं से विद्यार्थियों को परिचित करवाया जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज़, अपहरण व् वित्तीय क़ानून आदि विषय सम्मिलित थे। श्रीमती रचना देवी, सहायक प्राध्यापिका गणित ने भी विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया।उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी निस्तारण किया। प्राचार्य, श्री रणधीर सिहं सामोता जी ने पैनल अधिवक्ता दिव्या गोयल जी का विस्तार व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती रचना देवी,श्रीमती सोनिया,डॉ.अनिल कुमार,डॉ.चंद्रभान व् हरीश कुमार आदि सभी स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
|